युवा और राजनीति

युवा नाम सुनते ही खेल ,फिल्म ,मौज मस्ती ,घूमना ही याद आता है । याद आना भी चाहिए क्योंकि युवापन के साथ ये जरुरी भी है । युवा नाम ही रोमांच और नया करने के जज्बे का है । युवा जिस क्षेत्र मे जाता है उसमें कुछ नया करने का प्रयास करता है ।यही नयापन किसी व्यक्ति या वस्तु को जीवंत बनाए रखता है । किसी देश और समाज में बदलाव का रास्ता युवाओं से होकर गुजरता है । युवाओं में ही वह हिम्मत होती है । आजादी की लड़ाई मे ही अनगिनत युवाओं ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश को आजाद कराया ।समय की सीमा होती है इसलिए अपने सपनो का देश नहींं बना सके । आज के युवा की क्या जिम्मेदारी होनी चाहिए देश को बनाने मे यह प्रत्येक युवा को सोचना चाहिए । हम अपने देश को दुनिया का सबसे अच्छा और विकसित देश कैसे बनाए ।गरीबी ,बेरोजगारी , असमानता , नफ़रत , लालच ,भ्रष्टाचार को कैसे देश से हटाया जाए । सभी को समान अधिकार कैसे मिले ।सीमित संसाधनों मे जनसंख्या संतुलन कैसे हो ।प्रत्येक व्यक्ति को गरिमा से जीने का अधिकार कब और कैसे मिलेगा ।

इन सभी समस्याओ के हल के लिए आपको राजनीति करनी होगी ।हाँ राजनीति आपने ठीक पढ़ा पर यह राजनीति कोई बुरी चीज़ नहीं है ।जैसा अब तक हमें बताया गया है । यह बदलाव की राजनीति है ।

जिस समय इस देश मे युवा प्रधानमंत्री बन जाएगा और आधे से अधिक मंत्रियो और सांसदों की उम्र 40 से कम होगी ।यह देश उसी समय तरक्की के नए रास्ते तैयार करना शुरू कर देगा । नए और आधुनिक विचारो के साथ देश को नया नेतृत्व मिलेगा । क्योंकि देश मे जितने बदलाव और काम करने की जरुरत है वह युवा सोच का व्यक्ति ही कर सकता है । युवाओं को देश मे बदलाव के लिए आगे आकर नेतृत्व करने की जरुरत है । आपके पास अवसर और चुनौतियां दोनों है । हाँ लक्ष्य कठिन है पर युवा स्वीकारे तो असंभव नहीं है ।

Write a comment ...